देहरादून -रोड सेफ्टी को लेकर श्रद्धांजलि एन जीओ रोड सेफ्टी और देहरादून यातायात पुलिस की संयुक्त अभियान के तहत एनजीओ के कार्यकर्ता और स्कूल के छात्राएं दिलाराम चौक पर यातायात के नियमों को संवेदनशील होकर पालन करने रेड लाईट पर वाहनों को जेब्राक्रासिंग से पहले रोके।हेलमेट पहने।सीट बेल्ट पहने।ओवरटेक न करें।एम्बुलेंस को रास्ता दें।आप चलाएं कोई भी वाहन, सड़क नियमों का करे पालन,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें।दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न चलें।नो पार्किंग में वाहन खड़ा न करें।हमेशा अपनी लेन में वाहन चलाएं।वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।मल्टीटोन हार्न एवं रैट्रो साइलेंसर प्रयोग न करें।अपने वाहन की नियमित जाँच कराएं।तेज गति से वाहन न चलाएं। संदेश के साथ बच्चे जेब्रा और यमराज बनकर सड़क पर स्टॉप लाइन और जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहन चालकों को समझाते हुए और नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं।