ऋषिकेश – पशुलोक बैराज कंट्रोल रूम ने ऋषिकेश को एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।
यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट ढालवाला से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए अपने अथक प्रयासों से पशुलोक बैराज में से उस व्यक्ति के शव को निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया गया।
व्यक्ति की उम्र 40 से 45 वर्ष एवं शव लगभग 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। संबंधित थाने द्वारा शिनाख्त हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।