अभियुक्त के कब्जे से दो लाख रुपये से अधिक कीमत की 01 किलो 60 ग्राम चरस हुई बरामद।
देहरादून – आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कर देहरादून के सभी अंतर्जनपदीय/ अंतरराज्यीय तथा आंतरिक बैरियरों पर पुलिस द्वारा की जा रही है सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
कालसी पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत कोटी रोड पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त भगत राम पुत्र माधु राम, उम्र 40 वर्ष निवासी धारिया मलेथा तह0 चकराता को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम को 2 लाख रुपये से अधिक कीमत की 01 चरस किलो 60 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बरामद चरस को पहाड़ी क्षेत्रों से सप्लाई करके देहरादून में लाना बताया, जिसे वह देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों तथा फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले मजदूरों को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है, अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
