Headlines

Dehradun News:- आधी आबादी यूं खाने के लिए भी दूसरों के आगे हाथ फैलाए खड़ी

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं


देहरादून – जहां देश में आज महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है वही महिला दिवस के रूप में 8 मार्च का दिन दुनिया की आधी आबादी के नाम समर्पित है। यह दिन समाज के उस बडे हिस्से के लिए महत्वपूर्ण है जिसके बिना संसार की कल्पना अधूरी रह जाती है।

पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कर खुशियां मना रही है वहीं कल एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को खाने के पैकेट के लिए हाथ फैलाए मांग रही हैं ,जैसा की फोटो में दिखाई दे रहा है की कैसे गाड़ी में से दोनों आदमी खाने के पैकेटों को यू फैक रहे हैं, फोटो थोड़ी विचलित भी करती है कि हमारी आधी आबादी को यूं खाने के लिए भी दूसरों के आगे हाथ फैलाए खड़ी है,

मातृ शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज अथवा राष्ट्र का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता। भारत वर्ष में अनादिकाल से महिलाओं की शक्ति के रूप में पूजा की जाती रही है, महिला समाज की मार्ग दर्शक के साथ ही प्रेरणा का स्त्रोत भी है।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को शुभकामनायें। नारी को हमारे शास्त्रों में महिलाओं के सम्मान में कहा गया है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता यानि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओ का वास होता है। महिलाओ के बेहतर भविष्य के लिए उनका वर्तमान संवारने के लिए राज्य सरकार द्वारा कारगर प्रयास किये जा रहे हैं।

आज प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों तक गांव-गांव में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर कुटीर उद्योगों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रही हैं। महिलाओं के पास कौशल की कभी कोई कमी नहीं रही और अब यही कौशल उनकी आर्थिकी को मजबूती प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *