देहरादून – थाना नेहरू कॉलोनी में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने जांच पड़ताल करते हुए, घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया,
साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर खास के माध्यम से घटना में चोरी की गयी स्कूटी के देवबंद में होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवबंद रोड स्थित मिलन रेस्टोरेंट के पास से स्कूटी संख्या: यू0के0-07-डीएक्स-2826 के साथ अभियुक्त मुकुल कश्यप पुत्र राजपाल निवासी सफेद हवेली वाली गली कायस्थवाडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मुकुल कश्यप पुत्र राजपाल निवासी सफेद हवेली वाली गली कायस्थवाडा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष से स्कूटी संख्या: यू0के0-07- डीएक्स-2826 (एक्टिवा ग्रे कलर) बरामद हुई हैं।