Dehradun News:-नाबालिका को भगाकर ले जाने वाला आया पुलिस की पकड़ा में 

थाना राजपुर में पीड़िता ने प्रार्थना पत्र दिया की उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया है। इस संबंध में 26 नवम्बर 23 को दिया था, जिसके आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0- 316/2023 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

नाबालिग अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक पुलिस टीम गठित की पुलिस टीम ने जांच करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही मोबाइल सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।

पुलिस के द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त कमल कुमार पुत्र उपास लाल ग्राम आमगादी थाना पलासी, जनपद आरिया बिहार, उम्र 19 वर्ष को भगवानपुर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से अपहर्ता नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *