तीन शातिर नकबजन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे।
देहरादून -कुलदीप सकलानी पुत्र विशेवर दत्त निवासी अपर नत्थनपुर देहरादून थाना कोतवाली नगर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके गोदाम में रखे सामान से काजू की पेटी, किसमिस पेटी, जीरा कट्टा व गल्ले मे रखे रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर कोतवाली नगर पर तत्काल मु0अ0सं0-147/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी को एसएसपी देहरादून ने एक पुलिस टीम बनाई और आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम ने जांच पड़ताल करते हुये पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों का सत्यापन करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया,
साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों में राहुल कुमार दूसरा राधेश्याम और तीसरा रमेश कुमरा उर्फ छोटे को चोरी गये माल व घटना में प्रयुकय वाहन संख्या: यू0के0-07- एफए-6067 के साथ गिरफ्तार किया गया।
राहुल कुमार पुत्र बालेश्वर राम निवासी ग्राम सकडी बनोहली थाना मनीगढ जिला दरभंगा विहार हाल सिगंल मण्डी कुसुम विहार, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 26 वर्ष,राधेश्याम पुत्र स्व0 जयनाथ निवासी ग्राम मुस्काबाद जिला बलिया उ0प्र0 हालपता सिगंल मण्डी कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 33 वर्ष,
रमेश कुमार उर्फ छोटे पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी मकान नम्बर 54 कुसुम विहार सिंगल मण्डी कोतवाली नगर देहरादून,इनसे बरामदगी हुई, 01 पेटी किशमिश 10 किलोग्राम,
01 पेटी काजू 12 किलो, 01 कट्टा जीरा 30 किलो, 2500 रुपये नगदी मिली।