Dehradun News:-दो व्यक्तियों ने अलग-अलग जगह पर की आत्महत्या

देहरादून – दून कंट्रोल रुम ने पुलिस को सूचना दी गई की संस्कृति लोक कॉलोनी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इस सूचना पर  पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक को परिजनों ने पहले से ही फंदे से उतारकर बेड पर लेटा रखा था,

मृतक संस्कृति लोक कॉलोनी में अपने पत्नी के साथ किराए पर रहता था, उसकी पत्नी तीन-चार दिन से मायके गई हुई थी। आज सुबह करीब 10 बजे जब मृतक की पत्नी मायके से वापस आई तो उसने देखा की उसका पति अफजल 35 वर्षीय रस्सी में फंदा लगाकर लटका हुआ है। उसके परिजनों ने बताया  कि मृतक अफजाल पुत्र गुलाजार निवासी ग्राम ढकरानी विकास नगर देहरादून हाल पता संस्कृति लोक कॉलोनी, निकट वालिया नर्सरी ब्राह्मणवाला नशे का आदी था, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

वहीं थाना सेलाकुई को सूचना मिली कि एक पुरुष का शव रामावाला में एक आम के पेड़ पर नीले रंग की चुन्नी से लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर गया तो मौके पर रामसावाला गांव के पास खेत में आम के पेड़ पर एक व्यक्ति नीले रंग की चुन्नी से लटका हुआ दिखाई दिया,

जिसको पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से आम के पेड़ से नीचे उतारा गया। शव की तलाशी लेने पर उसके पास से पहचान संबंधित कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ, अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त को आसपास के गॉव में सूचना भेजी गई है। अज्ञात शव को शिनाख्त के लिए 72 घन्टें के लिये मोर्चरी विकासनगर में रखावाया गया है, शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *