Dehradun News:- महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या

देहरादून – नायब सूबेदार एम जगदीश्वर राय 906 फील्ड रेजीमेन्ट ने थाना क्लेमनटाउन पर आकर सूचना दी कि गुरूमीत कौर पत्नी सतिन्दर सिंह सन्धू निवासी म0न0 124/4 टैंक ऐरिया, क्लेमनटाउन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है,

इस सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका अपने पति सतिन्दर सिंह सन्धू के साथ आर्मी ऐरिया क्लेमनटाउन में सरकारी आवास में निवास करती थी,

जो मूल रूप से बाटला, थाना धारीवाल, जिला गुरूदासपुर पंजाब की रहने वाली थी। मृतका के पति ने बताया गया कि वह सुबह अपनी ड्यूटी चला गया था, दोपहर जब ड्यूटी से वापस अपने कमरे पर आया तो दरवाजा अन्दर से बन्द मिला।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडिज कार की टक्कर से चार मजदूर की मौत दो घायल

कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नही खोलने पर उसने जोर से धक्का देकर दरवाजा खोला तो उसकी पत्नी अपने कमरे की छत पर लगे हुक की चैन मे चुन्नी से फांसी लगाकर लटकी हुई थी,

जिसे वह नीचे उतारकर अस्पताल ले गया, किन्तु डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है। मृतका के विवाह को करीब 15-16 वर्ष हुए है।  मृतका का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *