देहरादून – किच्छा विधानसभा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा के वर्तमान विधायक तिलक राज बेहड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व विधायक राजीव शुक्ला का कहना है कि तिलक राज बेहड़ बलात्कार , हत्या जैसे गंभीर मामलों को लेकर सदन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
शुक्ला ने उदाहरण देते हुए कहा कि पंतनगर में कुमारी संध्या द्वारा की गई आत्महत्या के मामले को कांग्रेस विधायक बेहड़ द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संध्या के घरवालों पर ही उल्टी कार्यवाही करवा रहे हैं।
तो साथ ही अपने रिश्तेदारों द्वारा एक दलित युवक की अवैध असले से हत्या करवाने की घटना पर सदन के पटल पर हथियारों के समर्थन में झूठी बयान बाजी कर पूरे सदन व प्रदेश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ।
वहीं पूर्व विधायक राजीव शुक्ला ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर आज उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष जीतू खंडूरी व डीजीपी से भेंट की है जहां से उन्हें आश्वासन मिला है कि इस पूरे प्रकरण पर जांच की जाएगी।
राजेश शुक्ला पूर्व विधायक किच्छा