देहरादून – स्पोर्ट्स डेस्क मंगलवार को बीसीसीआई ने T20 विश्व कप के लिए क्रिकेट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।15 सदस्य इस टीम में एक नाम ऐसा है भी है जिसने कार दुर्घटना में घायल होने के चलते करीब डेढ़ साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है।
हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जिन्होंने 13 महीने बाद आईपीएल में वापसी की और अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत T20 विश्व कप में अपनी जगह बनाई।
30 दिसंबर 2022 का दिन दुनियां भर के क्रिकेट फैंस के ज़ेहन में है क्योंकि यही वह दिन था जब भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे।
वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। उनके एक्सीडेंट के बाद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऋषभ पंत अपनी पुरानी फॉर्म के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
हाल ही में शुरू हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत का फॉर्म देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कि उन्होंने इतनी भयानक एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में वापसी की है।
घुटने की चोट के बाद सर्जरी के बाद ऋषभ पंत ने करीब एक साल से ज्यादा समय इस इंतजार में बिता दिया कि वह मैदान पर कब वापसी करेंगे।
हालांकि मैदान पर वापसी करने के लिए ऋषभ पंत ने काफी मेहनत भी की और ठीक होने के तुरंत बाद सबसे पहले उन्होंने केदारनाथ धाम में जाकर बाबा केदार का धन्यवाद किया।
और बाबा केदार केे दर्शन किए इसके बाद उन्होंने बद्रीनाथ धाम और तमिलनाडु के श्री बालाजी धाम के भी दर्शन किए और अपने नए जीवन के लिए भगवान को धन्यवाद दिया।
जितना इन्तजार उन्हें अपने क्रिकेट मैदान पर वापसी का किया था उससे ज्यादा इंतजार उनके फैंस को भी उन्हें मैदान पर देखने का था।
आईपीएल शुरू होने से पहले दुबई में हुए ऑक्शन सेरेमनी में जब ऋषभ पंत ऑक्शन टेबल पर दिखाई दिए तो दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के ज़ेहन में एक ही सवाल था।
कि क्या वह पहले जैसा खेल पाएंगे क्योंकि वापसी तो उनकी लगभग तय थी लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक के हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम हैं।
उनके शॉर्ट सिलेक्शन से बिल्कुल भी नहीं लगता कि हाल ही में उन्होंने एक भयानक एक्सीडेंट का सामना किया है।
यह ऋषभ पंत की मेहनत और उनकी लगन का ही नतीजा है कि वह मैदान पर जल्द वापसी करने में कामयाब रहे और उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म को भी हासिल कर लिया।
और शायद इसी का नतीजा यह रहा कि उन्हें बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज और उस में होने वाले T20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है।
वैसे ऋषभ पंत खुद कहते हैं कि ये उनका दूसरा जीवन है जिसके लिए वो सभी फैंस, दोस्त और परिवार वालों का धन्यवाद भी करते हैं।