देहरादून -बजरंग दल ने जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की गाड़ी पर हुए हमले का विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है ,हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है।
देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है।बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है परंतु इस कायराना कृत्य की तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हैं।
इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें।
बजरंग दल देहरादून ने इसमें अत्यंत रोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध में जोरदार नारेबाजी कि गई जिसमें इस्लामी आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान हो बर्बाद जैसे नारे बोले गए।
और बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि हिंदू धार्मिक यात्राओं पर हमला केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी और 72 घंटे में लगातार तीन हमले और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह यह अत्यंत चिंताजनक उसके बाद सभी ने मिलकर पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे को जूते मारकर पाकिस्तान के आतंकवादी कृत्य की भर्त्सना कि और पाकिस्तानी झंडे को जलाया गया।
मौके पर दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें जिला अध्यक्ष नवीन गुप्ता सहमंत्री विशाल चौधरी, मंत्री श्याम शर्मा, अमन जी, विशाल खेड़ा, सन्नी, हरीश कोहली, अमित बलूनी, सचिन गुजराती, अजय कपूर, सागर, रमन, रोहित।
राहुल, आलोक सिन्हा,सौरभ गौतम ,मदन पवार, संदीप ठाकुर, सुरेश गुप्ता संदीप ठाकुर,अमन, राजीव, कपिल, अखिल, ऋषभ उपाध्याय, दीपांकर साहनी, रंजना साहनी, हर्ष सहगलहरीश सेठ्ठी,राजेश ,अजय भारती,अजय गौड, सिद्धान्त बडोनी,प्रेम सेठी अनिल चौरसिया, मीनू दिढान, संदीप वाधवा ,विजय गुप्ता, व सुनील तिवारी ,अशोक वर्मा,अन्य रहे