देहरादून – विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वाधान मे घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर मे चलने वाली साप्ताहिक संस्कारशाला, साप्ताहिक मिलन केंद्र पर कई विषयों पर चर्चा करते हुए वक्ता विकास वर्मा द्वारा संबोधन करते हुए।
उपस्थित जनसमूह को वर्तमान में घटने वाली कई घटनाओं से अवगत कराया और अपने हिंदुत्व के विराट रूप को पहचानने का सही और अन्तिम समय यही है । उन्होंने बताया कि किस प्रकार से आज लोग पहचान छुपा कर हिंदू समाज को भ्रमित करने में लगे हुए हैं ।
जिससे सनातनी खान-पान पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया गया है । आज सनातनी मान बिंदुओं के बारे में जानकारी उनकी सुरक्षा अपनी संस्कृति को पहचानने में हिंदू संकोच कर रहा है ।
विगत दिवस कावड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश प्रशासन के आए फैसले जिसमें इसमें प्रत्येक व्यापारी को अपनी पहचान सार्वजनिक कर सामाजिक ताने-बाने में सहयोग करना चाहिए जिसमें चिंता की बात है देश का एक ऐसा तंत्र जो भारत के संसाधनों पर पहला हक मांगता है।
सरकार द्वारा दी गई हर सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए संपूर्ण पहचान बताता है लेकिन जब स्वच्छ व्यापार की बात हो तो वह छल और प्रपंच का सहारा लेते हुए हिंदू समाज को बेवकूफ बनाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे है।
पूर्व में एक समुदाय विशेष के सैकड़ो वीडियो भोजन में थूकने के पेशाब करने के अन्य अन्य रहे उनके द्वारा देश भर मे हिंदू नाम से छदमकर हिंदू देवी देवताओं के नाम पर क्या इस प्रकार की भाषा का चयन करना जिसको हिंदू समझ ना पाए ऐसे नाम के बोर्ड लगाकर बड़े-बड़े होटल खोलकर भ्रमितकर छल किया जा रहा है।
लेकिन मैं कहता हूं अगर वह लोग सनातन इष्ट देवताओं के नाम पर अपने परिवार का अपना पेट पलते हैं तो उस सनातन से वास्तव में प्रेम भी करे ना की होली का गुलाल बेचने वाला गुलाल बेचकर करता है।
अपने परिवार का पेट पालने वाला होली के दिन उसी के बेचे गए होली रंग को होली खेलने वाले हिंदू समाज के द्वारा उसके ऊपर गिर जाने पर कट्टरपंथी विचारों के साथ सांप्रदायिक हिंसा के लिए उतारू हो जाता है । सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए उन्हें व्यवहार में बड़े बदलाव लाने होंगे ।
बौद्धिक के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और श्रावण मास के प्रारंभ होने पर भगवान शिव की शिव पंचाक्षर स्त्रोतम का भी सभी के द्वारा पाठ किया गया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।
जिसमें सुरक्षा व्यवस्था हेतु संगठन कार्यकर्ता मे करन सिंह, आशीष बलूनी, रोहित सोनकर, शुभम चौहान सहमंत्री विशाल चौधरी, बजरंग दल खंड संयोजक सचिन गुजराती, सौरभ गौतम, बृजेश, मोहित जायसवाल हरबंस कुकरेजा, प्रेम सेठी, अल्का मिश्रा शोभा वर्मा,हरीश सेठ्ठी, अमन स्वेडिया, संदीप वाधवा, मनोज जुनेजा, सुरेश गुप्ता, संदीप ठाकुर,पल्लव वर्मा , सुनील वर्मा, शैलजा चड्ढा, अनिल, चन्दर,व अन्य रहे