देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी की सदस्यता दिलाने के साथ ही विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया। आज बलबीर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में प्रातः प्रथम कार्यक्रम में संगठन मंत्री अजय कुमार के साथ मंत्री सतपाल महाराज और गणेश जोशी को भी औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
तदोपरांत 4 सितंबर को जिले स्तर पर स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाई जाएगी। शुरुआती पहले पखवाड़े में घर घर संपर्क के बाद सदस्यता अभियान के बड़े कार्यक्रम चलाए जाएंगे । दो चरणों में संपन्न होने वाले प्राथमिक सदस्यता अभियान के बाद अक्टूबर माह 16 से 31 तक सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे ।