देहरादून — देश में आज से आईपीसी की जगह बीएनएस लागू हुआ है, ये तीन क़ानून है भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम कानून के लागू हो गए हैं।
इस मौके पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए कानून लागू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए देश की जनता को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि देश में सालों से चला आ रहा अंग्रेजों का कानून समाप्त हो गया है जिसकी जगह नए कानून ने ले ली है जिसकी मदद से अपराधियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि नए कानून लागू होने से पहले ही, विशेष बजट सरकार ने जारी कर दिया है और जो बदलाव किए जाने थे वो भी कर दिए गए है।
वहीं कार्यकारी डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने कहा कि 1973 में भारतीय कानून में अमेंडमेंट जरूर किया गया था लेकिन यह पहला मौका है जब तीन कानून नए सिरे से लागू किए गए हैं ।
जिसके लिए उत्तराखंड पुलिस की तैयारी संसद में नियम पास होने के बाद ही शुरू कर दी गई थी कई पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई जबकि एफआईआर संबंधी पोर्टल में भी नए कानून के हिसाब से बदलाव कर दिए गए हैं।