रुद्रप्रयाग- जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे जिला परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग को सूचना मिली श्री केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर चीरबासा हैलीपैड के समीप बादल फटने से कई व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है।
उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही राहत एवं बचाव कार्य हेतु डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, फायर तथा स्थानीय पुलिस की टीमों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। तथा घायलों का रेस्क्यू कर उपचार हेतु चिकित्सालय लाया जा रहा है।
तो वहीं देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम पर कॉल आई कि आज प्रातः 9:30 बजे राज्य में भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल रहा।
भूकंप से जीजीआईसी राजपुर रोड के भवन के क्षतिग्रस्त हो गई है, तथा क्षतिग्रस्त भवन में बच्चों के फंसे होने की सूचना है।
अभी जीजीआईसी में राहत और बचाव कार्य चल रहा था कि तभी कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दून चिकित्सालय में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम करते हुए आज को काबू में किया।
तभी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पुरकूल मालसी रोड km 5 मे लैंडस्लाइड की सूचना प्राप्त हुई है।सूचना मिलते ही लो0नि0वि0 द्वारा घटना स्थल पर जे.सी.बी. मशीन रवाना कर दी गयी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
राहत और बचाव कार्यों का सचिवालय स्थित यू एस डी एम ए कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करते राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संयुक्त टीम मुहिम से चल रही है मॉक ड्रिल पर नजर नजर बनाए हुए थे।
इस दौरान सचिव आपदा रंजीत सिन्हा एसडीआरएफ, व एनडीआरएफ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे
यात्रा मार्ग में पढ़ने वाले गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में चल रही है मॉक ड्रिल पर प्रशासन व आपदा प्रबंधन की नजर रही।