देहरादून – उत्तराखण्ड सभी के लिए शिक्षा परिषद, राज्य परियोजना कार्यालय ने उत्तराखण्ड राज्य के 3700 विद्यालयों में सम्पर्क स्मार्ट शाला स्थापित किये जा रहे हैं।डॉ० मुकुल कुमार सती राज्य अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून ने आदेश जारी किए गए हैं।
इसमें Sampark Foundation राज्य के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों की अधिगम उपलब्धियों में सुधार करने के उद्देश्य से राज्य के साथ सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही है।
संस्था ने राज्य के कुल 3700 विद्यालयों में सम्पर्क स्मार्ट शाला स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।इसके अन्तर्गत 2700 प्राथमिक विद्यालयों एवं 1000 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालयों के रूप में परिवर्तित करने हेतु बयनित किया गया है।
संस्था द्वारा विद्यालयों को स्मार्ट टीवी, सम्पर्क टीवी डिवाइस तथा अन्य विभिन्न शिक्षण अधिगम सामग्रियों उपलब्ध करायी जायेंगी। इसी क्रम में संस्था द्वारा इस कार्यक्रम को सरल बनाने एवं शिक्षकों के साथ सीधे समन्वय स्थापित करने को (SAMPARK DIDI Chatbot) संपर्क दीदी चैटबॉट विकसित किया गया है जिसके लिए Chatbot No. 8448853362 है। यह Chatbot निम्नलिखित प्रक्रिया में सहायता करेगा।
चयनित विद्यालयों के पते. यू-डायस कोड, शिक्षक का नाम व सम्पर्क नम्बर इत्यादि को सुनिश्चित करना ताकि उक्त संसाधनों को विद्यालयों तक पहुँचाया जा सके। कक्षा-कक्ष में स्मार्ट टीवी की स्थापना हेतु समन्वयन किया जा सके।
स्मार्ट टीवी लगाने (Installation) के पश्चात स्मार्ट टीवी व डिवाइस का के बाद शिक्षक का फोटोग्राफ लेकर कार्यालय के रिकॉर्ड हेतु Chatbot पर साझा करना।
अतः छात्रों के लिए शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक सरल व प्रभावी बनाने हेतु संस्था द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध करायी जा रही स्मार्ट टीवी०, डिवाइस व अन्य शिक्षण सामग्रियों को स्थापित करने के लिए यथावश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।
चकराता ब्लाक के एक स्कूल में सम्पर्क स्मार्ट शाला की स्थापना करते हुए वहीं छात्रों में इसके प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा था और जैसे ही स्मार्ट शाला की स्थापना हुई और टीवी मेकेनिक ने टी वी चालू किया तो बच्च उत्साहित हो गये और कुछ समय के लिए स्मार्ट शाला से रूबरू हुए।
सम्पर्क स्मार्ट शाला की स्थापना से सम्बन्धित अधिक जानकारी एवं सहयोग हेतु संदीप कुमार, प्रतिनिधि सम्पर्क फाउण्डेशन से मो.नं. 9410558420 पर सम्पर्क किया जा सकता है।