Headlines

DehradunNews:- बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

देहरादून – बसंत विहार लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा, बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस की जंगलों में कांबिंग जारी।

पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान firing की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून और फोर्स मौके के लिए हुई रवाना,

मुठभेड़ में एक si और एक बदमाश घायल, घायलों को तत्काल  कोरोनेशन हॉस्पिटल में ले गए एक अन्य बदमाश फरार,बदमाश की तलाश में संयुक्त अभियान जारी पुलिस कांबिंग के दौरान  दूसरा बदमाश वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उप्र पुलिस पकड़ा और हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गए।

ये भी पढ़ें:   Tolerate :-आम लोगों के साथ बैंक की मनमानी नहीं की जाएंगी बर्दाश्त-  डीएम

घायल पुलिस कर्मी उप निरीक्षक सुनील नेगी थाना वसंत विहार के जांघ में बदमाशों द्वारा फायर की गई गोली लगी जबकि मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली।

घायल बदमाश फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उoप्रo हिरासत में लिया गया ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर घायल उप निरीक्षक व घायल बदमाश के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों द्वारा जानकारी ली गई।

दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल कंट्री मेड व एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ।

यह दोनों बदमाशों ने बसंत विहार में कल हुई लूट की घटना के मुख्य अभियुक्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *