देहरादून – वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में जिस प्रकार से व्यवहार किया, उससे उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की गरिमा को तार-तार किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद राहुल गांधी की भाषा शैली गैर जिम्मेदाराना रही है।
प्रेमचंद अग्रवाल यही नहीं रुके, उन्होंने राहुल गांधी पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक संवैधानिक पद पर रहते हुए भगवान के चित्रों का, हिंदुओं का और सदन की गरिमा का अपमान किया है।