देहरादून – जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है वैसे-वैसे गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं और सुकून की तलाश में वह उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इन दिनों हरिद्वार से लेकर पूरे गढ़वाल क्षेत्र और कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटकों का आवागमन लगा हुआ है।
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नदी झरनों तालाबों का सहारा ले रहे हैं। ऐसे ही गर्मी से राहत पाने के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला से कुछ लोग देहरादून घूमने के लिए आ रहे थे कि रास्ते में उनकी कार में लग गई आग यह घटना लगभग 11:00 बजे विधानसभा तिराहे के पास की है।
अचानक कार में आग लग गई, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तथा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन द्वारा गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया।
घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कार सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे, तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई, आग से किसी प्रकार की कोई जन हानी नहीं हुई है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
