देहरादून – टिहरी गढ़वाल निवासी शहीद नायक विनोद सिंह के डोईवाला स्थित आवास पर अमर शहीद विनोद सिंह भंडारी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते सैनिक और क्षेत्रवासी। विनोद भंडारी अमर रहे के नारों के साथ उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पर अंतिम दर्शनों के लिए सेना के जवान पहुंचे।
अंतिम संस्कार जुलूस के दौरान 8वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने “द लास्ट पोस्ट” या “रिट्रीट” धुन बजाई। यह मृतक सैनिक को सम्मानित करने और दिन के अंत का संकेत देने के लिए बजाया जाने वाला पारंपरिक बिगुल है। इसे आमतौर पर “अंतिम विदाई” के रूप में जाना जाता है।
शहीद विनोद सिंह की पत्नी नीमा देवी का रो रो के बुरा हाल था उन्होंने अंतिम दर्शन के लिए अपने 4 वर्ष से बलाक को उसके शहीद पिता का चेहरा दिखाया वहीं उनकी चार से पांच माह की एक छोटी बेटी भी है जिसका चेहरा विनोद सिंह ने ना देख सके।
शहीद विनोद सिंह भंडारी की माता शशि भंडारी और पिता वीर सिंह भंडारी का भी बुरा हाल था रिश्तेदारों ने उन्हें वह मुश्किल से संभाला और बेटे के अंतिम दर्शन को लेकर आये, शहीद विनोद सिंह भंडारी की तीन बहने हैं, जिनका रो-रो के बुरा हाल रहा वही बहनों ने भी अपने भाई के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम यात्रा में शामिल हुई।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के शहीद नायक विनोद सिंह के डोईवाला के अठूरवाला स्थित उनके आवास पहुंचकर अमर शहीद विनोद सिंह को पुष्पचक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शौक संवेदनाएं व्यक्त कर शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। मंत्री ने परिवारजनों को ढांढस बंधाया और राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पाकिस्तान के कायराना पूर्ण हमले की निंदा की।
शहीद विनोद भंडारी के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के इस कायराना हमले का बदला भारतीय सेना के जवान जरूर देंगे। लोगों ने कहा दुःख की इस घड़ी में शहीद परिवारवालों के साथ हम हमेशा खड़े है।
इस अवसर पर कर्नल आरएस भंडारी, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, समाजसेवी ललित जोशी, सेना के अधिकारी, शहीद के परिजन सहित हज़ारो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।