देहरादून:- शहर के मुख्य पलटन बाजार के आसपास के क्षेत्र में जेबकतरी नकबजनी करने वाले गिरोह सक्रिय 81 वर्षीय चाट गली घंटाघर के दुकानदार राम औतार वर्मा जेबकतरों का बने शिकार
बहुत लंबे समय से पलटन बाजार क्षेत्र के आसपास आने वाले ग्राहकों के साथ लगातार जेबकतरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है आज पलटन बाजार के एक व्यापारी जिनकी चाट गली में दुकान है तहसील तक वह अपने घर से विक्रम में आए और तहसील से घंटाघर के लिए उन्होंने ई-रिक्शा किया।
ई-रिक्शा में चालक के साथ आगे की सीट पर एक सहचालक भी बैठा था जिसमें चालक के द्वारा उसको पीछे बैठे दुकानदार के साथ बैठने को कहा गया वह पीछे दुकानदार के साथ बैठा और दुकानदार के पास छतरी थी।
उसने उनसे कहा कि कृपया छतरी यहां से हटकर उधर रख लीजिए जबकि पीड़ित दुकानदार ने उनको कहा भाई छतरी से आपको आपत्ति क्या है फिर भी वृद्ध दुकानदार ने छतरी अपने बाई और रख ली।
और दाईं और बैठा व्यक्ति उनके उतारने के स्थान से मात्र 50 मीटर पहले ही वह उतर गया जब दुकानदार घंटाघर इलाहाबाद बैंक पर उतरे और उन्होंने अपनी दूसरी जेब से ई रिक्शा को पैसे दिए तभी उन्होंने पाया कि उनकी पैंट के अंदर की जेब किसी धारदार चीज से काट ली गई है।
और उसमें रखे 6500 भी गायब है। इतने में वह समझ पाते लेकिन तब तक वह ई रिक्शा और उसमे बैठा व्यक्ति दोनोंं ही उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे।
तब उन्होंने दुकान पर अपने पुत्र को बताया और अन्य दुकानदारों को बताया व्यापारी नेता सुनील बांगा, व बजरंग दल के विकास वर्मा जिनके वह पिताजी थे उन्होंने धारा चौकी में एक शिकायती पत्र इस जेबकतरी घटना के विरुद्ध दिया।
और उक्त ई रिक्शा चालक व उसके सहयोगी वह ऐसे अपराधियो पर शीघ्र अंकुश लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई साथ मे व्यापारी नेता सुरेश गुप्ता ,संदीप वाधवा शेखर फुलेरा, मनोज तोमर, व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।