देहरादून – 1 जून को ग्रैंड ओपनिंग हुई मॉल ऑफ़ देहरादून की दो-तीन दिन खचाखच भरा रहा मॉल ऑफ देहरादून वही आज रविवार के दिन तीसरे माले पर बने फूड कोर्ट के एक स्टॉल पर खाना खा रहे लोग में से एक परिवार की प्लेट में निकली कांच जैसी वस्तु।
व्यक्ति ने इस की शिकायत खाद्य विभाग में कर दी शिकायत मिलन फर खाद्य विभाग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच पड़ताल करने का आदेश दिया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मॉल ऑफ़ देहरादून पहुंच कर स्टॉल के मैनेजर ने खाने से किसी प्रकार की कांच जैसी वस्तु निकालना बताया।
स्टॉल मैनेजर ने खान को देखा और उसमें रखें कांच जैसी वस्तु को उठा चबा लिया यह देख खाद्य सुरक्षा अधिकारी और शिकायतकर्ता ने मैनेजर को ऐसा करने पर फटकार लगाई। वही जब इस घटना के बारे में पंचूर वार्ता को इस घटना की जानकारी मिली तो वह भी तुरंत वहां मॉल ऑफ देहरादून पहुंचे और इस पूरी प्रक्रिया को देखा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने उसे स्टॉल के किचन में जाकर किचन में फैली गंदगी देख कर मैनेजर को डांटा और उन्होंने वही पर खाने का सैंपल ले कर उसे सील कर विभागीय प्रक्रिया पूरी की।
इस दौरान फूडकोर्ट के मैनेजर और सहायक मैनेजर ने वहां पर पहुंच कर शिकायतकर्ता विजेंद्र सिंह से माफी मांगते रहे मगर शिकायतकर्ता ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया और विभागीय कार्यवाही करने को कहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने सहायक के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए लिए गए खाने के सैंपल को लैब में टेस्ट के लिए भेजा।