DehradunNews :- मिलावट करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा 

देहरादून- उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यहां के व्यापारियों में खुशी है लेकिन कुछ व्यापारी ऐसे भी है जो पैसा कमाने के लिए पर्यटकों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।

यही नहीं मुनाफा खोरी के लिए पर्यटकों के साथ-साथ उत्तराखंड वासियों को भी कुछ व्यापारी जहर बेचने पर आमादा है जिस पर उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग ने 3 महीने पहले चलाए गए अपने विशेष अभियान को और भी ज्यादा तेज किया है।

विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक मोबाइल टेस्टिंग वन को लगाया है जो होटल रेस्टोरेंट और ढाबों पर जाकर खाद्य पदार्थ की सेंपलिंग कर रहे हैं अभी तक केवल चार धाम यात्रा मार्ग पर ही मोबाइल टेस्टिंग वन के जरिए 500 सैंपल लिए जा चुके हैं जबकि नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

और अन्य तीन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार क्या कहना है कि विभाग की प्लानिंग है कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में एक-एक मोबाइल टेस्टिंग वैन हो जिससे मिलावट खोरो को रोका जा सके उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में फलों और अन्य खाद्य पदार्थों के 281 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 47 सैंपल फेल साबित हुए हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *