DehradunNews:-अस्पताल का पूर्व वार्ड बॉय ही निकला चोर, चोरी के सामान के साथ पकड़ा

सीएचसी रायपुर से 8,00,000/- (आठ लाख) रूपये के कीमती इलैक्ट्रानिक उपकरण व अन्य सामान चोरी का रायपुर पुलिस ने किया खुलासा



 

देहरादून –  डाक्टर पी सी रावत चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर ने थाना रायपुर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 29 जुलाई की रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रायपुर चिकित्सालय के कार्यालय से किसी अज्ञात चोर ने इलैक्ट्रानिक उपकरण व अन्य सामान कीमत लगभग 08 लाख रूपये चोरी कर ले गया है ।

उक्त शिकायत पर थाना रायपुर पर तत्काल संबंधित धाराओ में अभियोग पजीकृत किया गया। और चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे  को थानाध्यक्ष रायपुर ने दो पुलिस टीमें बनाई की गयी।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडीज कार एक्सीडेंट में पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा

पुलिस टीमों ने घटना से पूर्व व घटना के पश्चात विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 80 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्तों के संबंध में मैनवली जानकारी एकत्रित की गयी ।

पुलिस टीम द्वारा चैक किये गये कैमरों में घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति के सामान ले जाने की फुटैज प्राप्त हुई, जिसके फोटोग्राफ्स निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर से जानकारी करने पर अभियुक्त की पहचान केशव मोल्पा पुत्र स्व० नन्दन सिंह के रूप में हुई।

जो पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर में वार्ड बॉय की नौकरी करता था । केशव मोल्पा नशे का आदि होने के कारण उसका स्थानान्तरण पीएचसी मालदेवता में किया गया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी अवलोकन व मुखबीर की सूचना पर  अभियुक्त केशव मोल्पा को महाराणा प्रताप शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडिज कार की टक्कर से चार मजदूर की मौत दो घायल

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर से इलैक्ट्रानिक उपकरण व अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर में वार्ड ब्वॉय का काम करता था, गलत संगत में पड़ने के कारण वह नशे का आदि हो गया था, तथा पिछले 04 महीने से तनख्वाह रूकी होने के कारण उसके पास नशा करने के लिए पैसे नहीं थे।

पूर्व में CHC रायपुर में नौकरी करने के दौरान उसे वहाँ के बारे में पूरी जानकारी थी इसलिए रात उसने CHC रायपुर के कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडिज कार की टक्कर से चार मजदूर की मौत दो घायल

केशव मोल्पा पुत्र स्व० नन्दन सिंह निवासी ग्राम माणा थाना बद्रीनाथ जिला चमोली हाल निवासी सरकारी आवास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालदेवता रायपुर देहरादून (उम्र 27 वर्ष)

बरामदगी में एक सीपीयू DELL कम्पनी, तीन प्रिन्टर लैजर जेट,  दो एलईडी मोनेटर, एक माइक्रोस्कोप, दो रूम हीटर, 07 प्रिन्टर काटेज,02 डैस्टोप मधर बोर्ड, 02 DVD WRITER,02 डेस्टोप हार्डडिस्क03 एमपीएस पावर स्पालई,अन्य ग्रोसरी सामान मिले।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *