देहरादून – पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने (ट्विटर) एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में 17 गढ़वाल राइफल में तैनात पोखरी ब्लॉक, जिला चमोली के निवासी दीपेंद्र कंडारी के शहीद होने पर अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक घटना बताकर दुःख प्रकट किया है।
सांसद बलूनी ने भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना करते हुए कहा कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।