देहरादून – देहरादून नगर निगम की डेंगू को लेकर चलाए गये अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। दअरसल पहली बार जुलाई माह में जनपद में एक भी डेंगू का केस सामने नहीं आया है। वहीं प्रभारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अविनाश खन्ना का कहना है कि निगम की रणनीति का सकारात्मक असर दिखा है।
जुलाई माह में शून्य डेंगू के मामले मिले है। वहीं आने वाले दिनों में डेंगू के मामले सामने ना आए इसके लिए निगम की ओर से अगले सप्ताह डेंगू के खिलाफ महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पूरे शहरभर में दवा का छिड़काव कर डेंगू के लार्वा को नष्ट किया जाएगा।
वहीं डा.अविनाश खन्ना ने बताया कि देहरादून नगर निगम अब ऐसे भू स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा जिनके खाली प्लाट पर जलभराव की वजह से डेंगू का लार्वा मिलेगा उन्होने बताया कि निगम की ओर से ऐसे प्लाट का चिन्हिकरण करने के बाद भू स्वामी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।