DehradunNews:-उत्तर प्रदेश का कुख्यात डकैत आया पुलिस की गिरफ्त में कब्जे से घटना लूटी गई ज्वैलरी हुई बरामद

देहरादून – पीड़ित फुरकान पुत्र स्व0  जिन्दा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर पर सूचना दी गई कि  5/6-06-2024 की रात को अज्ञात बदमाशों के द्वारा उनके घर में घुसकर तमंचे की नोक पर उन्हें बन्धक बनाकर घर से 70,000/- रूपय नगदी व ज्वैलरी तथा स्कूटी संख्या UK16E-8417 लूटकर ले गये है ।

सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 173/2024 धारा – 392/342 भादवि0 बनाम अज्ञात लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक सहसपुर ने 08 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें 04 पुलिस टीमों को घटनास्थल से चारो दिशाओं में सीसीटीवी कैमरों को देखेंगे व खोजबीन के लिए 01 टीम को जेल से छूटे एवं पूर्व अपराधी / हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन।

03 टीमों को सीमावर्ती जनपदों (सहारनपुर, मुजफ्फनगर, पौंटा साहिब) के अपराधियो की जानकारी एवं पतारसी/ सुरागरसी हेतु रवाना किया गया, इसके अतिरिक्त SOG देहात को सर्विलांस सम्बन्धी कार्य एवं जांच-पड़ताल का दायित्व सौंपा गया।

ये भी पढ़ें:   Sigh of Relief:- अगस्त्यमुनि के समीप गुलदार पिंजरे में कैद क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से पूर्व में तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ में 02 बदमाशो बबलू बादशाह तथा रमजानी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों फरीद उर्फ नजीर तथा सलमान उर्फ साहिल उर्फ शाहरुख उर्फ आबिद उर्फ सोनू पुत्र फरीद तेली उर्फ नजीर को कलियर से घटना में लूट गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया था।

घटना में वांछित एक अन्य अभियुक्त नसीम उर्फ छींटा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी तथा पुलिस द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानो पर लगातार दबिशें दी जा रही थी परंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था।

अभियुक्त लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उस पर 10000/- ₹ का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के चलते शनिवार को अभियोग में वांछित चल रहे 10,000/- रुपये के ईमानी डकैत नसीम उर्फ छींटा,

ये भी पढ़ें:   Arrested :- शराब खरीदने को लेकर हुए झगड़े में युवक घायल पांच को पुलिस ने पकड़ा

पुत्र अब्दुल हमीद निवासी – ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (उ0प्र0) उम्र 40 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा यमुना पुल बाड़वाला विकासनगर से डकैती से सम्बंधित ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके गाँव के रहने वाले रमजान उर्फ रमजानी ने उसे बताया था कि देहरादून खुशहालपुर में उसके रिश्तेदार के घर में यदि वह लूट की घटना को अंजाम देते है तो वहाँ काफी माल मिल सकता है,

जिस पर अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों मुल्ला जी उर्फ फरीद उर्फ नजीर, उसके पुत्र सलमान, साबिर तथा बबलू बादशाह के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक सभी 06 लोग रमजानी की पिकअप संख्या UP11T- 9347 से खुशहालपुर पहुंचे थे,

ये भी पढ़ें:   helpful:- फोटोग्राफ्स खींचने गए पांच लोग और टापू में फंसे

फिर वहां से अभियुक्त नसीम, साबिर, सलमान तथा बबलू बादशाह के साथ घर के अंदर घुसा तथा मुल्ला जी और रमजानी घर के बाहर से आने जाने वाले लोगो पर नजर रख रहे थे। घर मे अभियुक्त सलमान और बबलू बादशाह द्वारा तमंचे के बल पर घर में मौजूद सभी लोगों को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया,

फिर घर में से अलमारी में रखे 70000 रुपये नगद और कुछ जेवरात चोरी कर घर के अंदर खड़ी स्कूटी को साथ लेकर वहाँ से निकल गए थे। अभियुक्तों द्वारा स्कूटी को सेलाकुई के पास जंगल में छोड़ दिया था,

फिर पिकअप में बैठकर वापस रमजानी के घर गंदेवड़ा चले गए और गंदेवड़ा में ही हज्जी के बाग में सामान व पैसों का बंटवारा किया था। तभी से अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल बदल कर छिप रहा था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *