DehradunNews:- एक दिन में शिशु सहित दो महिला का मिला कूड़े के ढेर में नीचे शव 

देहरादून – देहरादून में एक दिन के अंतराल में बच्ची सहित दो महिला के नाले में कूड़े में शव बरामद घटना पटेल नगर थाना क्षेत्र के बड़ोवाला में मंगलवार को एक तीन माह का शिशु और एक महिला नाले में कूड़ा के ढेर में शव मिला। पुलिस के अनुसार यह दोनों सब लगभग 2 से 3 दिन पुराने हैं।

और इनमें दुर्गंध आ रही थी। पुलिस अभी जांच में जुटी ही थी कि आज बुधवार को फिर एक अज्ञात महिला का शव मिला।

जब पुलिस सुबह  घटनास्थल के आसपास में सर्च ऑपरेशन चला रही थीं कि तभी एक ओर महिला का शव मिला वो भी कूड़े के ढेर में नीचे मिला अब पुलिस इन तीनों शवों को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल कर रही है पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि यह  महिला के ही दो बच्चों के होनी की पूर्ण संभावना जाता रही है।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

जबकि पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शहर देहात में कहीं ऐसे परिवार की गुमशुदगी नहीं पायी गयी और अभी तक कोई केस दर्ज नहीं है। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक एंगल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। वही सब देहरादून अजय सिंह ने कहा कि मामला संवेदनशील,जब तक खुलासा नहीं होगा सभी टीम दिन रात काम करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *