देहरादून – थाना सहसपुर पर एक महिला ने लिखित शिकायत दी कि उसके ससुर ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसके पति आसिफ अली व ससुर के द्वारा उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई, प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना सहसपुर पर मुoअoसंo- 219/ 2024 धारा 64/85/115(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया है।
घटना के गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक सहसपुर ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने आज 24 जुलाई को पीड़िता के ससुर असगर को सहसपुर से अंतर्गत धारा 64/85/115(2) भारतीय न्याय संहिता में गिरफ्तार किया गया है।