DehradunNews:-महिंद्रा एक्सयूवी चुराने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ा 

देहरादून – लालू श्रेष्ठ निवासी कुठाल वाली, जोहडी ने  थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर की पार्किंग से अज्ञात चोर ने उनकी महिंद्रा XUV500 संख्या UK07DT- 8796 चोरी कर ली है, जिस पर थाना राजपुर पर अंतर्गत धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।

थानाध्यक्ष राजपुर ने थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर गठित टीम ने घटना स्थल व आस पास के मार्गो के सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त को पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया कल रात  मुखबिर की सूचना पर मालसी डीयर पार्क पुल, मसूरी रोड के पास चेकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त रोहन उम्र 19 साल को चोरी की महिंद्रा XUV 500 ऑटोमैटिक के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडीज कार एक्सीडेंट में पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *