देहरादून -सुधीर कुमार पुत्र बाबूराम निवासी शनि धाम मंदिर के पास, जमनपुर सेलाकुई के द्वारा थाना सेलाकुई में एक लिखित तहरीर दी गई की 27 मई 24 की रात किसी अज्ञात बुलेट सवार ने ₹600 नगद तथा कैमरे की वायर लूट कर फरार हो गये है, प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना सेलाकुई ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों से घटना कारित करने वाले अभियुक्त को डिक्सन कंपनी के पास जमनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है,
अभियुक्त के कब्जे से लूटे गए ₹600 तथा कैमरे का तार एवं घटना में प्रयुक्त चाकू व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कई अभियोग पंजीकृत है।
पूछताछ में अभियुक्त वसीम उम्र 30 वर्ष पुत्र महबूब निवासी जमनपुर ने बताया कि वह नशे का आदि है, नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
