देहरादून – पीड़ित सत्येंद्र शर्मा ने एक प्रार्थना पत्र थाना कैंट में दिया कि 28 जुलाई को कन्या इंटर कॉलेज डाकरा बाजार से उनकी एक्टिवा नंबर UK-07 AW 9091 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कैंट में मु0अ0सं0 168/ 24, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।
थाना कैंट पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए, घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई,
पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों से आज 30 जुलाई घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त आयुष कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र स्व0 राजेश कुमार को चोरी की गई स्कूटी संख्या UK-07-AW- 9091के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा घटना को अंजाम दिया था।