DehradunNews:-नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने यूसीसी की वेबसाइट को लांच किया

देहरादून –  नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने सदस्य अमित सिन्हा,सुरेखा डगवाल, मनु गौड़, रिद्धिमी अग्रवाल के साथ विशेषज्ञ समिति ने समान नागरिक संहिता उत्तराखंड का वेब पोर्टल को लांच किया।

नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि “समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड, 2024 की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप वेबसाइट पर जा सकते हैं. यह 4 खंडों में उपलब्ध है।

ताकि प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से पहले प्रदेश की जनता यूसीसी रिपोर्ट को पढ़ और समझ सके। यूसीसी रिपोर्ट चार वाल्यूम में तैयार किया गया है।

यूसीसी का रिपोर्ट राज्य सरकार को मिलने के बाद मंत्रीमंडल से मंजूरी देने के साथ ही 07 फरवरी को विधानसभा से पारित किया गया। यूसीसी रिपोर्ट को अधिकारी तरीके से लागू करने के लिए इससे संबंधित नियम तैयार करने की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें:   Banned :- जवाडी बायपास में गाडियों की आवाजाही प्रतिबंधित

जिसको देखते हुए सरकार ने 10 फरवरी 2024 को उत्तराखंड के पूर्व सीएस शत्रुधन सिंह की अध्यक्षता में सात सदस्यीय रूल्स मेकिंग और इंप्लीमेंटेशन कमेटी का गठन किया था। यूसीसी का नियम तैयार करने के लिए रूल्स मेकिंग और इंप्लीमेंटेशन कमेटी का गठन करने के साथ ही सरकार ने यूसीसी को राष्ट्रपति से मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजा गया।

जिसके बाद 11 मार्च 2024 को राष्ट्रपति का अनुमोदन मिलने के बाद राज्य सरकार ने 12 मार्च 2024 को यूसीसी का गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था। इसी के साथ रूल्स मेकिंग और इंप्लीमेंटेशन कमेटी, यूसीसी को लागू करने के लिए नियम तैयार कर रही है। जोकि लगभग बनकर तैयार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *