देहरादून – थाना सहसपुर पर लेहमन अस्पताल विकासनगर से एक फांसी लगाने की सूचना मिली की पूजा पाल पत्नी सन्नी पाल निवासी ग्राम जस्सोवाला थाना सहसपुर दे0दून उम्र 24 वर्ष प्राप्त हुआ।
पुलिस ने डेथ मैमो की जांच के लिए लेहमन अस्पताल में पहुंचकर जानकारी की गई, मौके पर मृतका के परिजन, पति व ससुराल पक्ष मौजूद मिले ।
मृतका पूजा पाल की शादी मात्र 06 माह पहले हुई थी तो मामला 07 वर्ष से पहले अगर विवाहिता की मृत्यु होने के कारण मृतका का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट द्वारा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।
तथा मृतका के पिता वीरेंद्र कुमार ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मृतका के साथ मारपीट व उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिससे परेशान होकर उनकी पुत्री ने आत्महत्या की,
आत्महत्या करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मृतका के पति सन्निपाल, देवर मंनुपाल, अंसुल पाल, मुकेश पाल, ससुर मुकेश पाल, सास रेखा देवी, चाचा ससुर अरविंद पाल एवं चाची ससुर सविता देवी के खिलाफ मु0 अ0 स0 265/24 धारा 80 बी एन एस पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी विकास नगर द्वारा की जा रही है।
