ऋषिकेश – देहरादून में लगातार बढ़ रहे नशें के कारोबार पर पुलिस अंकुश लगाने में जुटी है मगर नशे की तस्करी रूक नहीं रही है पुलिस लगातार तस्करों को चिन्हित करते हुए।
उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ऋषिकेश पुलिस ने चन्द्रभागा पुल के पास वाहन पार्किंग ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग अभियान चलाया वहीं चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों में क्रिश नाथ उम्र 20 वर्ष पुत्र सन्दीप नाथ को 01 किलो 593 ग्राम अवैध गांजा व अभय नाथ उम्र 21 वर्ष पुत्र पप्पू नाथ को 01 किलो 413 ग्राम अवैध गांजा मय स्कूटी UK07FN-8690 (एक्टिवा) के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।