देहरादून – उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने अपने पूर्व घोषणा के तहत गांधी रोड़ स्तिथ दीनदयाल पार्क में पूर्व की लम्बित मांगों को लेकर सरकार को जगाने के लिए भीषण गर्मी के बावजूद मातृशक्ति व वरिष्ठ आंदोलनकारी धरने में शामिल हुए।
धरने का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने किया जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा ने किया।राज्य आंदोलनकारियों ने नारे बाजी करते हुए अपनी मांगे पूरी ना होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी मांगों को रखा।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा क़ि मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रवासियों के चिन्हीकरण व मुजफ्फरनगर शहीद स्मारक के साथ ही विधानसभा में एवं राज्य स्थापना दिवस पर भी घोषणा करने के बावजूद।
आज तक ना तों 10% क्षैतिज आरक्षण दिया औऱ ना ही 31-दिसम्बर 2021 के शासनादेश पर प्रशासन द्वारा चिन्हीकरण का कार्य किया गया और ना ही एक समान पेंशन की मांग पूर्ण नहीं की।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व महेन्द्र रावत के साथ गम्भीर मेवाड़ ने कहा क़ि उत्तराखण्ड राज्य मंच मुख्यमंत्री से अपील करता है कि वह शीघ्र राज्य आंदोलनकारियों की मांगों के साथ साथ सशक्त भू कानून व मूलनिवास लागू करें और शहीदों का सपना पूर्ण करने की दिशा में आगे बढ़ने का कार्य करें।
हर्ष प्रकाश काला व देवी गोदियाल के साथ मोनू नौटियाल ने कहा क़ि मुख्यमंत्री एक आदेश देकर पुराने मामलों का निस्तारण कर उन सभी शहीदों व राज्य आंदोलन की मातृशक्ति व युवाओं को न्याय देने का कार्य करें वह हमें मुख्यमंत्री आवास घिराव करने को मजबूर ना करें।
सुलोचना भट्ट व जबर सिंह पावेल ने मांग क़ि हैं की राज्य आंदोलनकारियों की सम्मान पेंशन को ट्रेज़री के बजाय पूर्व की भांति ही पेंशन का निस्तारण या भुगतान जिलाधिकारी कार्यालयों से किया जाय। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा क़ि आगामी 23-जून को शहीद स्मारक में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच मुजफ्फरनगर काण्ड की निःशुल्क पैरवी करने वाले मुजफ्फरनगर बार के दोनों अधिवक्ताओं का सम्मान करेगा
धरने के अन्त में मंच के सलाहकार केशव उनियाल ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया उनके साथ पुष्पलता सिलमाणा व सुलोचना भट्ट तहसीलदार अवस्थी के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
धरने में विशेषकर महेन्द्र रावत , हर्ष प्रकाश काला , रुकम पोखरियाल , युद्धवीर सिंह चौहान , देवी गोदियाल , देवेन्द्र नौडीयाल मोनू , गम्भीर मेवाड़ , पूरण सिंह लिंगवाल , विशम्भर दत्त बौठीयाल , मेहर सिंह चौहान , अधिवक्ता शम्भू प्रसाद ममगांई , सूर्या बमराडा , सुनीता ठाकुर , रवीन्द्र दत्त सिल्वाल , वीर सिंह रावत , संगीता रावत , विनोद असवाल , वीर सिंह पयाल , लोक बहादुर थापा , मेहर सिंह चौहान , सुरेश नेगी , दलीप सिंह बिष्ट , बलबीर सिंह नेगी , क्रांति कुकरेती , तारा पाण्डे , राधा तिवारी , माया खत्री , गणेश डंगवाल , प्रभात डण्डरियाल , प्रेम सिंह नेगी , पुष्पा नेगी , सरोज कण्डवाल , पुष्पा खत्री , एकादशी देवी , गुलाब सिंह , संजय कश्यप , आशीष चौहान आदि मौजूद रहे।