देहरादून – उपनल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष व उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए टिहरी में स्वास्थ्य कर्मचारी बृजमोहन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार उपनल कर्मचारी के विषय पर भी ध्यान दें और उनकी मूलभूत मांगों पर विचार करें।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिहरी में उपनल के माध्यम से कार्यरत बृजमोहन वार्ड बाय जो कि आपदा ग्रस्त क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था, उनका अचानक से पैर फिसल जाने के कारण नदी के तेज बहाव में लापता हो गये है और अभी तक उनका कहीं पता नहीं चल पा रहा है।
बताया जा रहा है कि बृजमोहन का स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी ड्यूटी लगा दी गई थी,अब बृजमोहन के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो उनके परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई भी नहीं है।
प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि सरकार ने उपनल कार्मिकों के लिए कोई नियमावली नहीं बनाई है, अगर नियमावली बनी रहती तो बृजमोहन के परिवार को इसका लाभ मिलता एवं उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलती एवं उचित मुआवजा भी मिलता अल्प वेतन भोगी होने के कारण आज परिवार पर संकट आन पड़ा है।
वहीं एक तरफ विधायकों के वेतन भत्तों में निरंतर वृद्धि सरकार द्वारा की जा रही है दूसरी तरफ उपनल के कार्मिकों के लिए कोई नियम वाली नहीं बनाई गई है उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा इसका विरोध करता है व सरकार से मांग करता है कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए तथा एक सदस्य को नौकरी दी जाए।