ऋषिकेश – पीड़ित जय प्रकाश ग्राम गुमानीवाला मनसा देवी ऋषिकेश ने थाना रायवाला पर प्रार्थना पत्र दिया की ए0टी0सी0 कम्पनी के खाण्ड न0- 01 में लगे मोबाईल टावर से किसी अज्ञात चोर ने बैटरियां चोरी कर ली है। शिकायत पत्र के आधार पर थाना रायवाला में मु0अ0स0 02/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर चोर की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए एक टीम गठित की गई ।
गठित टीम ने कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की सूचना पर रविवार को सुसवा नदी पुल के पास स्थित सत्यानाराण मंदिर के पास से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्त दीपक चन्द्र उम्र 40 वर्ष ने बताया गया कि वह इलैक्ट्रिक इंजीनियर है, उसने पहले मोबाईल टावरों में काम किया। 01 जनवरी को नये वर्ष पर रात के समय उसने रायवाला खाण्डगाँव मे अपने दोस्त लक्ष्मी प्रसाद के साथ मिलकर मोबाइल टावर की रोल्टर हाउस का ताला तोडकर बैटरिया चोरी की थी। वहीं फरार अभियुक्त लक्ष्मी प्रसाद उर्फ पंडित की पुलिस को तलाश है।
चोरी की गयी 24 बैटरी की अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रुपये के करीब है चोरी की घटना के खुलासे में रही पुलिस टीम में उ0नि0 बिनेश कुमार थाना रायवाला, कानि0 सन्दीप कुमार,कानि0 अमित सैनी,कानि0 नवनीत , एसओजी ग्रामीण शामील थे।