Film Actor :- फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और उनकी धर्मपत्नी अभिनेत्री पत्रलेखा पहुंचे परमार्थ निकेतन

ऋषिकेश – प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और उनकी धर्मपत्नी, अभिनेत्री पत्रलेखा, परमार्थ निकेतन पहुंचे । उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया और अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभवों को साझा कर जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।

अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा विगत वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समय परमार्थ निकेतन आये थे उस समय भी उन्होंने भारतीय संस्कृति, योग और ध्यान के माध्यम से शांति का वास्तविक अनुभव प्राप्त किया था।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा को भेंट किया और उन्हें भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया। स्वामी  ने कहा कि राजकुमार राव और पत्रलेखा वास्तव में परमात्मा के द्वारा लिखे गए दो खूबसूरत पत्र हैं, जो अपने कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   Vigilant :- भालू की सक्रियता पर वन विभाग लगातार गश्त कर आम जन को कर रहा जागरूक

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने कहा कि गंगा आरती का अनुभव व पल उनके जीवन के विशेष पलों में से एक महत्वपूर्ण पल है। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन की यात्रा ने हमें एक नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान किया, जिससे हमारे जीवन में और अधिक सकारात्मकता और शांति प्राप्त हुई है।

अब तो ऐसा लगता है मानों परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश हमारा दूसरा घर है। यहां आकर स्वामी चिदानन्द सरस्वती के श्रीचरणों में जो अपनत्व, प्रेम व शान्ति प्राप्त होती है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता । वास्तव में यह स्थान धरती का स्वर्ग है।

 

 

ये भी पढ़ें:   Honored :-  सीएम धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *