गंगोत्री- डायल 112 ने टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार निवासी बलराम गिरी निरंजन देव, उम्र 23 वर्ष गंगोत्री धाम से पहाड़ी की ओर जंगल में रास्ता भटक गए है।
इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर सावर सिंह नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ व गंगोत्री पुलिस की संयुक्त टीम ने साधु की तलाश को जंगल की ओर निकल गयी। एस डी आर एफ टीम व जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लगभग 04 किमी दूर पैदल व खड़ी चढ़ाई में सर्चिंग करते हुए।
साधु को सकुशल ढूढ़ लिया गया जिसके पश्चात वैकल्पिक रास्तों से होते हुए सकुशल ईशावाश्य आश्रम गंगोत्री पहुंचाया गया। साधु बाबा ने सकुशल रेस्क्यू किये जाने के लिए एस डी आर एफ तथा जिला पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।