Headlines

बदमाशी को डमी पिस्टल पर गया असली जेल

चलती मोटरसाइकिल में पिस्टल को लहराकर हुड़दंग मचाने वाले को पुलिस ने पकड़ा।



देहरादून –  स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर हाथ में पिस्तौल ले उसे लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

इस सूचना पर चौकी आईएसबीटी से पुलिस बल  मौके पहुँचकर उस व्यक्ति के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा जांच करने पर पता चला कि यह व्यक्ति चंद्रबनी चोयला में बुलेट मोटरसाइकिल संख्या: यू0के0-07-एफके-4211 के साथ खड़ा है।

मौके पर पुलिस ने चेक किया तो पाया कि इस व्यक्ति ने वहां भी पिस्टल लहरा कर स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर रहा था। पुलिस टीम ने उस व्यक्ति से नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम सनी पांडे पुत्र विपिन पांडे निवासी चंद्रमणि चोयला, भूतोवाला थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 22 वर्ष बताया गया,

ये भी पढ़ें:   Problems :- मुख्यमंत्री धामी ने जनता से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

जिसके हाथ में रखी पिस्टल को चेक किया गया तो यह पिस्टल डमी पिस्टल निकली, जिसमें प्लास्टिकनुमा कॉटेज भरकर पिस्टल से फायर जैसी आवाज आती है। मौके पर उस व्यक्ति सनी पांडे का उग्र होकर शोर शराबा करने पर पुलिस ने उसे धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ।

सनी पांडे से बरामद डमी पिस्टल को मौके पर ही कब्जे पुलिस लिया गया व मोटरसाइकिल को एमवीएक्ट में सीज किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *