देहरादून – गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ की चारधाम यात्रा के बाद अब उत्तराखंड सरकार आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा को भी बढ़ावा दे रही है। इसी के अंतर्गत पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन के लिए शीतकाल में पहली बार हेली सेवा संचालित की जाएगी।
रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवंबर माह में एमआई-17 हेलिकॉप्टर से सेवा शुरू की जाएगी। बीते दिनों उत्तराखंड कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है।
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया अब प्रदेश सरकार ने शीतकाल में आदि कैलाश व ओम पर्वत के दर्शन के लिए हेली सेवा को मंजूरी दे दी है।
इससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा की थी।
इसके बाद से श्रद्धालु आदि कैलाश व ओम पर्वत के दर्शन करने के लिए ओर अधिक आने लगे इसी वजह से यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने तीर्थ यात्रियों के लिए पांच से छह दिन का विशेष यात्रा पैकेज शुरू किया था।