देहरादून -राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेवानिवृत्ति ने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने व जंगली जानवरों से खेती की रखा हेतु बायोफेसिंग, बन्दरों का बन्ध्याकरण, फारेस्ट लैण्डस्केप रेस्टोरेशन सहित बनों के घनत्व में वृद्धि हेतु कार्य किये जा रहे हैं।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदूषण की रोकथाम व प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से औद्योगिक इकाईयों में प्रदूषणकारी ईंधन के रूप में फर्नेस ऑयल के प्रयोग को पूर्ण रूप से बन्द किया गया है।
(33) पंचायतीराज विभाग द्वारा को अपरिपान की कायों में गति लाने हेतु निविदा के माध्यम से राज्य के 95 विकास खण्डों में कॉम्पैक्टर की स्थापना की जा रही है। वर्तमान में कुल 88 कॉम्पैक्टर स्थापित किये जा चुके हैं।
पंचायत भवन विहीन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा पंचायत भवन निर्माण विशेष योजना के तहत पंचायत भवनों का निर्माण किया जा रहा है।
(34) तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा उद्योगों की मांग एवं राज्य को ज्ञान आधारित हब के रूप में विकसित करने हेतु प्रदेश के 15 पॉलिटेक्निक संस्थानों में नई प्रौद्योगिकियों यथा ऑटोमेशन & रोबोटिक्स,
सिविल & एनवायरमेंटल इंग्ग., एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंग्ग., गेमिंग & एनीमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस & मशीन लर्निंग, कम्युनिकेशन & कंप्यूटर नेटवर्किंग जैसी इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के नये पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
वीर माधों सिंह भण्डारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा राज्य में तकनीकी कार्यों को सफलता पूर्वक संचालित करते हुए प्रदेश के अन्दर पहली बार ‘ऑनलाइन पोर्टल’ से समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से प्रवेश सम्बन्धी समस्त कार्य संपन्न कराये जा रहे है।
(35) राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा उत्तराखण्ड निवास, नई दिल्ली नवीन भवन का निर्माण कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका हैं।अयोध्या धाम में श्री राम मन्दिर के समीप समस्त प्रदेश हेतु आरक्षित भूमि में से प्रदेश,
हेतु लगभग 1.16 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। उक्त भूमि में प्रदेशवासियों व महानुभावों / अधिकारी हेतु अतिथि गृह के निर्माण के संबंध में विभागीय कार्यवाही गतिमान है।