देहरादून – रिहान खान क्वीन्स कोर्ट निकट एमडीडीए फ्लैट आईएसबीटी चौकी ने थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि 06 फरवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे कमरे में घुसकर मेरा आई फोन जिसकी कीमत डेढ लाख रुपये है चोरी कर लिया है।इस सूचना पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 103/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम बनाई जिसने घटना स्थल का निरीक्षण कर उसके आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लोगों से किसी सदिंग्ध व्यक्ति देखे जाने के विषय मे जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को देखा साथ ही जांच करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम के लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने घटना को
अंजाम देने वाले अभियुक्त लक्ष्मण सिह उम्र 32 वर्ष को मुस्कान चौक के पास खाली प्लॉट के पास संदिग्धता के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त के पास एक आई फोन बरामद हुआ, जिसके विषय में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की घटना को किया जाना स्वीकार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आपूर्ति करने के लिये उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, वो यह मोबाइल किसी व्यक्ति को बेचने की फिराक में था, किन्तु पुलिस की सख्ती के कारण कोई भी उससे चोरी का मोबाइल खरीदने को तैयार नहीं हुआ।आज भी वो इस मोबाइल को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा था, कितुं पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।