Headlines

KapkotNews:- कपकोट के लाहर गांव में मलबा आने से गौशाला दबी

बागेश्वर – कपकोट के लाहर गांव में अतिवृष्टि से मलबा आने पर भागी चंद्र सिंह S /O कल्याण सिंह की गौशाला मलवे में दब गयी, जिसमें एक भैंस वह एक गाय का बछड़ा दबा है व कुछ खाने का राशन भी मलबे की वजह से खराब हो गया।

इस घटना कि सूचना एस डी एम कपकोट के माध्यम से एस डी आर एफ को मिलने पर सब इंस्पेक्टर संतोष परिहार एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ रात में ही मौके के लिए रवाना हो गये।

घटनास्थल सड़क मार्ग से 03 किमी पैदल दूरी पर था। एस डी आर एफ टीम ने प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की गई परन्तु मलबा अधिक होने के कारण पशुओं का कुछ पता नही चल पाया।

ये भी पढ़ें:   Problems :- मुख्यमंत्री धामी ने जनता से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

एस डी आर एफ की टीम ने प्रभावत परिवार को रहने के लिए गांव में किशन सिंह व पुष्कर सिंह के मकान में व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *