Skip to content
नरेंद्रनगर 19 सितम्बर 2025।
नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में हालात का जायज़ा लेने पहुंचे प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल।
मंत्री सुबोध उनियाल ने दो दिनों तक अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया।
गुजराड़ा, कुमारखेड़ा और बगरधार जैसे इलाकों में भारी तबाही का मंजर देखने के बाद ग्रामीणों ने मंत्री के सामने विस्थापन की मांग रखी।
मंत्री सुबोध उनियाल ने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों की पीड़ा को समझती है और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि दोनों प्रभावित गांवों का भूवैज्ञानिक सर्वे कराया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर विस्थापन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे बंद पड़े नालों को खोलने के निर्देश भी मौके पर दिए।
लगातार बारिश और आपदा को देखते हुए 22 सितंबर से प्रस्तावित श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला भी स्थगित कर अक्टूबर में कराने का निर्णय लिया गया है।