पौड़ी गढवाल- पौड़ी के कुल्हड़ मोड़ के पास एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, इसमें नौ लोग सवार थे। सुबह एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड़ के पास एक मैक्स वाहन (UK 15TA 0713) अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी गुमखाल एवं सतपुली से Addi एडीडीआई एस आई हरीश बंगारी एसडीआरएफ टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य आरंभ किया।
मैक्स में कुल नौ लोग सवार थे जो सतपुली से कोटद्वार पूजा में सम्मिलित होने जा रहे थे। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए घायलों तक पहुँच बनाई।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सभी घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एंबुलेंस के माध्यम से सतपुली चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों को हंस फाउंडेशन चिकित्सालय भेजा गया।