Headlines

PithoragarhNews:- मलबे में फंसी एम्बुलेंस महिला को SDRF  ने बाधित मार्ग पार कराकर पहुँचाया अस्पताल

पिथौरागढ़ –   01:18 बजे जिला आपदा प्रबंधन, पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि पिथौरागढ़-थल मार्ग पर वीसाबजेड नामक स्थान पर सड़क में मलवा आने के कारण सड़क बाधित हो गया है जिस कारण एक महिला को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस वहाँ फंस गई है।

इस सूचना पर सबइंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई।

मौके पर पहुँच कर एस डी आर एफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए  महिला को स्ट्रेचर की सहायता से बाधित सड़क पार कराकर दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल भिजवाया गया।

ये भी पढ़ें:   Problems :- मुख्यमंत्री धामी ने जनता से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *