देहरादून – पीड़ित निवासी कैनल रोड हैप्पी एनक्लेव जाखन राजपुर ने 31 दिसम्बर 23 को प्रार्थना पत्र थाना राजपुर में दिया, जिसमें पीड़ित ने निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर थाना हीमपुर हलोल जनपद बिजनौर ने उनकी नाबालिक पुत्री का अपहरण कर ले जाने के संबंध में तथ्य अंकित किए गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के खुलासे और अपहर्ता लड़की की बरामदगी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने एक पुलिस टीम बनाई। गठित टीम ने नाबालिक युवती की बरामदगी को सार्थक प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त से संबंध में जानकारी करते हुए अपहर्ता को बिजनौर से सकुशल बरामद कर अभियुक्त निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर, थाना हीमपुर हंसना हल्दौर, जिला बिजनौर, उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम में उप निरीक्षक शाशी पुरोहित, कांस्टेबल सुशील ,महिला कांस्टेबल सुनीता शामिल रहे।